Sunday, June 7, 2009

छात्रों पर हमले से ब्लाग जगत आहत

छात्रों पर हमले से ब्लाग जगत आहत
आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर लगातार हो रहे हमले की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रूड से टेलीफोन पर बातचीत कर अपनी चिंता जाहिर की है, वहीं ब्लाग जगत भी अपने-अपने तरीके से 'नस्लीय' हमलों पर गुस्से का इजहार कर रहा है। आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे कई छात्र भी ब्लाग के जरिए अपनी आपबीती लिख रहे है।
मेलबर्न में गत रविवार को भारतीय छात्रों द्वारा हमले के विरोध में निकाले गए शांति मार्च से लेकर वहां मौजूद भारतीयों की स्थिति पर इन दिनों ब्लाग जगत में खूब चर्चा हो रही है। 'ड्रीम्सटाइम' ब्लाग में आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे एक छात्र की टिप्पणी है कि मैं मेलबर्न विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता हूं। साथियों पर हो रहे हमले से मैं बेहद आहत हूं। मैंने मेलबर्न में इसी कारण शांति मार्च में हिस्सा लिया था।
ब्लाग में शांति मार्च से जुड़ी तस्वीरें भी लगाई गई है। 'सुरिंद' ब्लाग पर भारतीयों पर हो रहे हमलों पर सख्त टिप्पणी की गई है। इसमें कहा गया है कि आस्ट्रेलियाई सरकार और वहां की मीडिया भारतीयों पर हो रहे हमलों को गंभीरता से नहीं ले रही है।
एक अन्य ब्लाग में आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री स्टीफन स्मिथ के उस बयान पर टिप्पणी की गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में भारतीय छात्रों पर जारी हमला एक 'समस्या' है। उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि आस्ट्रेलिया सरकार भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए हर तरह का प्रयास करेगी।
स्मिथ ने आस्ट्रेलियाई समाचार चैनल 'नेटवर्क टेन' से कहा था कि भारतीय छात्रों पर जारी हमले एक समस्या है। हम भारतीयों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे है।
इससे पहले गत शुक्रवार भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रूड से बात की थी और उनसे आस्ट्रेलिया में भारतीयों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की अपील की थी। बालीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लाग पर लिखा है कि मैंने आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हुए हमलों के बारे में पूरे दिन इलेक्ट्रानिक मीडिया पर खबरे अफसोस और सदमे के साथ देखी।