Saturday, June 4, 2011

संस्कार इंस्टीटयूट आफ प्रोफेशनल एजुकेशन में लगा कैरियर सेमिनार



पलवल। संस्कार सोशल एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित संस्कार इंस्टीटयूट आफ प्रोफेशनल एजुकेशन के अंतर्गत आज कैरियर काउंसलिंग कार्यकzम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर शिक्षाविदों ने छात्रों के आगामी जीवन को संवारने व बारहवीं कक्षा के बाद जाब ओरिएंटिड कोर्सों के बारे में जानकारी दी। संस्कार इंस्टीटयूट आफ प्रोफेशनल एजुकेशन के संचालक सुरेंदर कुमार ने इस अवसर पर सीपीटी की तैयारी के अलावा बारहवीं कक्षा पास व बीए कबर रहे छात्र-छात्राओं के लिए रोजगारपरक कामर्स के डिप्लोमा कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

राष्टीय राजमार्ग पर सरस्वती कालेज के समीप स्थित उत्तम संस्थान संस्कार इंस्टीटयूट आफ प्रोफेशनल एजुकेशन के निदेशक सीए जितेंदर वधवा व सीए हरिओम भाटी ने बताया कि उनका उददेश्य विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान देकर उनको आत्मनिर्भर बनाना है ताकि यहां के लोग जागृत होकर दिल्ली, फरीदाबाद व गुड़गांव आदि दूरदराज के शहरों में न भटककर पलवल में ही चार्टेड एकाउंटेंट की विशेषज्ञ टीम से प्रशिक्षण लेकर अपना भविष्य संवार सकें। संस्थान के संचालक सुरेंदर कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 55 विद्यार्थियों के पंजीकरण किये गये जिनमें से 30 विद्यार्थी कोर्स पूर्ण होने उपरांत फरीदाबाद व पलवल आदि शहरों में जाWब कर रहे हैं। सोसायटी ने फरीदाबाद शहर में अपनी दूसरी शाखा इस वर्ष से शुरू कर दी है जिससे फरीदाबाद शहर के विद्यार्थी कामर्स संबंधित कोर्सों का लाभ उठा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि शहर में संस्कार इंस्टीटयूट आफ प्रोफेशनल एजुकेशन अपनी तरह का पहला संस्थान है।