Tuesday, December 30, 2008

नए साल का पहला दिन

आज साल का पहला दिन सुबह से ही मित्रों, परिचितों व रिश्तेदारों की बधाइयाँ सविकारने और उनेह देने के साथ शुरू हुआ। अब सभी ये जानने के लिए उत्सुक है की साल २००८ की तरह २००९ भी मंदी की चपेट में रहेगा क्या ? अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की ये साल कैसा रहता है वैसे हमारे पर्धन्मत्री और उनके मंत्री यह पहले ही कह चुके हैं की अगले १८ महीने देश को और मंदी से जूझना पड़ेगा।

वैसे देश ने गुजरे साल में भी खूब तरक्की की है यह किसी से छुपा नही है और देश में धनकुबेरों की बाढ़ सी आ गयी है और देश के धन्कुबर अपनी पत्नी को महंगे हवाई जहाज तक जन्म्दीन के तोहफे में दे रहे हैं। ये अलग बात है की देश की अधिकांश जनता इस ठिठुरती सर्दी में बिना गर्म कपडों के सिकुड़ने को मजबूर है।

नए साल २००९ में इन गरीबों के हालात कैसे रहते हैं यह भविशेय के गर्भ मैं है.

नव वर्ष २००९ की हार्दिक बधाई

Friday, December 26, 2008

अलिवदा 2008

वर्ष 2008 भारत के लिए काफी उतार चढाव भरा रहा. इसी साल देश ने चन्द्रयान भी भेजा और अभिनव बिन्द्रा ने स्वर्ण पर निशाना भी साधा. वहीं बडे शहरों में धमाके होते रहे और मुम्बई पर देश का सबसेबड़ा हमला भी हुआ, जिसको आज पुट्स एअक महिना हो गया, वहीं शेयर बाजार ने भी गहरा गोता लगाया और देश वैश्विक मंदी की चपेट में भी आया.

Wednesday, December 24, 2008

Monday, December 22, 2008

आतंक का सफाया जरूरी है

आज देश में चारों तरफ़ आतन्कवाद पर चर्चा हो रही है और हर कोई अपने तरीके से इससे निपटने के तरीके बता रहे हैं; कोई पड़ोसी देश पर सीधा हमला बोलने को कह रहा है तो कोई कुटनीतिक तरीके। लेकिन मेरा मन्ना है की आतंकवाद से निपटने के लिए पहले देश और देश के बहार बैठे उनके कुछ तथाकथित आकाओं से लोहा लेना होगा जिनकी मदद से ये हमारे प्यारे देश में घुसपैठ कर पाने में सफल हो जाते है। देश के राजनेताओं को अब अपने वोट बैंक के बजाये लोकहित में इन अमन के दुश्मनों से डटकर मुकाबला करना ही होगा चाहे इसके लिए हमें विश्व समुदाय से भी क्यों न टकराना पड़े।

जब अमेरिका अपने ऊपर हुई आतंकवादी घटना के बाद अफगान और इराक पर सीधी कार्यवाही कर सकता है तो अब जब हमारे ऊपर उसी तरह का आतंकी हमला हुआ है तो विशव समुदाय हमें कैसे रोक सकता है, और इस पर अमल के लिए हमारे विदेश मंत्री और रक्षः मंत्री ने बोल भी दिया है, अब देखते है हमारी सरकार क्या कार्यवाही करती है.
Ajit sharma

Wednesday, November 5, 2008

Kya Maharastra main hindi bhashiyon ke sath thik ho raha, jo wahe ke kuchhu Neta uneh khadene par tule huai hai