Monday, December 22, 2008

आतंक का सफाया जरूरी है

आज देश में चारों तरफ़ आतन्कवाद पर चर्चा हो रही है और हर कोई अपने तरीके से इससे निपटने के तरीके बता रहे हैं; कोई पड़ोसी देश पर सीधा हमला बोलने को कह रहा है तो कोई कुटनीतिक तरीके। लेकिन मेरा मन्ना है की आतंकवाद से निपटने के लिए पहले देश और देश के बहार बैठे उनके कुछ तथाकथित आकाओं से लोहा लेना होगा जिनकी मदद से ये हमारे प्यारे देश में घुसपैठ कर पाने में सफल हो जाते है। देश के राजनेताओं को अब अपने वोट बैंक के बजाये लोकहित में इन अमन के दुश्मनों से डटकर मुकाबला करना ही होगा चाहे इसके लिए हमें विश्व समुदाय से भी क्यों न टकराना पड़े।

जब अमेरिका अपने ऊपर हुई आतंकवादी घटना के बाद अफगान और इराक पर सीधी कार्यवाही कर सकता है तो अब जब हमारे ऊपर उसी तरह का आतंकी हमला हुआ है तो विशव समुदाय हमें कैसे रोक सकता है, और इस पर अमल के लिए हमारे विदेश मंत्री और रक्षः मंत्री ने बोल भी दिया है, अब देखते है हमारी सरकार क्या कार्यवाही करती है.
Ajit sharma