Tuesday, December 30, 2008

नए साल का पहला दिन

आज साल का पहला दिन सुबह से ही मित्रों, परिचितों व रिश्तेदारों की बधाइयाँ सविकारने और उनेह देने के साथ शुरू हुआ। अब सभी ये जानने के लिए उत्सुक है की साल २००८ की तरह २००९ भी मंदी की चपेट में रहेगा क्या ? अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की ये साल कैसा रहता है वैसे हमारे पर्धन्मत्री और उनके मंत्री यह पहले ही कह चुके हैं की अगले १८ महीने देश को और मंदी से जूझना पड़ेगा।

वैसे देश ने गुजरे साल में भी खूब तरक्की की है यह किसी से छुपा नही है और देश में धनकुबेरों की बाढ़ सी आ गयी है और देश के धन्कुबर अपनी पत्नी को महंगे हवाई जहाज तक जन्म्दीन के तोहफे में दे रहे हैं। ये अलग बात है की देश की अधिकांश जनता इस ठिठुरती सर्दी में बिना गर्म कपडों के सिकुड़ने को मजबूर है।

नए साल २००९ में इन गरीबों के हालात कैसे रहते हैं यह भविशेय के गर्भ मैं है.

1 comment:

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर said...

आपके ब्लॉग पर आने औ हमारा साथ देने का आभार. आप सबका सहयोग ही लिखने का हौसला देता है.